गोड्डा। कल्पना सोरेन ने रविवार को गोड्डा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप वर्मा के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। सभा में कल्पना सोरेन ने विपक्ष पर जम कर निशाना साधा। कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड में अगर किसी का राज चलेगा, तो वह यहां केझारखंडियों का होगा। अगर यहां चुनाव होगा तो यहां के मुद्दों पर होगा। हम लोगों ने पिछड़ों के लिए 27 प्रतिशत के आरक्षण को विधानसभा से पारित कराया। किसलिए कराया? इसलिए कराया, ताकि पिछड़े लोग मजबूत हो सके। ये दूसरे राज्यों में लागू है, लेकिन बीजेपी वाले इसे झारखंड में लागू नहीं करना चाहते। हमने विधानसभा से पारित कराया, लेकिन राजभवन में जाकर रूक जाता है। राजभवन किसके इशारे पर काम कर रहा है। आज झारखंडी मुद्दों पर बात नहीं होती है। हमारे अस्तित्वों, सम्मान पर बात नहीं होती है। जब चुनाव आ जाता है तो ये लोग मीठे-मीठे वादे करके आपको बरगलाने की कोशिश करते हैं। आप लोग चेत जाइये, क्योंकि ये चुनाव बीजेपी बनाम इंडिया गठबंधन नहीं, बल्कि बीजेपी बनाम त्रस्त जनता है।
प्रदीप यादव की दमदार आवाज विधानसभा में गूंजती है
कल्पना सोरेन ने आगे कहा कि आपके लिए हमारे इंडिया गठबंधन के जो प्रत्याशी खड़े हैं आपको इनको जीत दिलानी होगी। निशिकांत दुबे की ओर इशारा करते हुए कल्पना ने कहा कि आप लोगों ने 15 साल एक व्यक्ति को दिया है, उसे मौका दिया। अब समय आ गया है कि अब आपको चुनाव कर लेना चाहिए कि आपको तानाशाह ताकतों का साथ देना है या उनका, जो आपके लिए हमेशा आवाज उठाता है।
दिल्ली का तख्त जल्द हिलने वाला है
कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड में जो तीन चरण का चुनाव हो चुका है, उससे जनता ने हमें आश्वस्त कर दिया है कि झारखंड में तो इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। आगे जिन तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है, वहां भी आपको इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को मजबूत कराना है, क्योंकि दिल्ली हम आ रहे हैं। अब कोई ताकत नहीं रोक सकती है इंडिया गठबंधन को दिल्ली पहुंचने से। आप लोग ये नारा लगाते हंै न कि जेल का ताला टूटेगा और हेमंत सोरेन छूटेगा। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि ताला की चाबी कहां है। ताले की चाबी किसके पास है। वो चाबी आपके पास है। आपका वोट ही हेमंत जी को जेल से निकलेगा।