रांची। जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड मामले में अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी हो गयी। अब मामले के आरोपियों का बयान जल्द दर्ज होगा। अभियोजन पक्ष ने केस के अनुसंधानकर्ता समेत 29 गवाहों का दर्ज कराया है।  इस हत्याकांड का आरोपी मुनावर अफाक सरकारी गवाह बन गया है। जिसने मुख्य आरोपी डब्लू कुजूर, छोटू कुजूर समेत सभी आरोपियों के खिलाफ गवाही दिया है।

बता दें की 30 मई 2022 को कमल भूषण की हत्या हुयी थी। रातू रोड स्थित गैलेक्सी मॉल के पास कमल भूषण पर अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी जिसमें उन्हें 5 गोलियां लगी थीं। घटना के बाद मुख्य आरोपी डब्लू कुजूर और उनका बेटा राहुल कुजूर समेत 4 आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिये कोलकता होते दिल्ली भाग गये थे। बाद में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने सभी को गिरफ्तार कर झारखंड पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने सभी को रांची लाकर जेल भेज दिया था।

हत्याकांड को लेकर सुखदेव नगर थाना में कांड संख्या 238/2022 दर्ज की गई थी। कमल भूषण की हत्या की वजह उनकी बेटी यामिनी की प्रेम विवाह बनी थी। कमल भूषण और डब्लू कुजूर जमीन कारोबार में पार्टनर थे और दोनों एक साथ कारोबार करते थे। लेकिन जून 2021 में कमल भूषण की बेटी यामिनी से डब्लू कुजूर के बेटे राहुल कुजूर ने प्रेम विवाह कर लिया था।

जिसके बाद से दोनों पार्टनर के बीच हो विवाद हो गया और दोनों एक दूसरे के दुश्मन हो गये थे। कमल भूषण बेटी की प्रेम विवाह से नाराज था। हत्याकांड के इस मामले में मुख्य आरोपी डब्लू कुजूर, पत्नी सुशीला कुजूर और बेटा राहुल कुजूर समेत आधा दर्जन से अधिक आरोपी ट्रायल फेस कर रहे है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version