रांची। एक्सट्रीम बार हत्याकांड को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चंपाई सरकार पर हमला किया। कहा कि चंपाई सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनसे कई उम्मीदें जगी थीं। लगा था कि अब झारखंड में थोड़ा भ्रष्टाचार और खून-खराबा कम होगा, लेकिन जेल में बैठे सरकार के नेताओं ने ऐसे सिस्टम का जाल खड़ा किया है कि चंपाई भी उस जाल में फंसते नजर जा रहे हैं। बाबूलाल ने कहा कि रांची में पूरे देश से आने वाले प्रमुख नेता, महत्वपूर्ण लोग, खिलाड़ी और कलाकार जिस होटल में आकर रुकते हंै, ठीक उस होटल के सामने हत्या हुई है। यह एक आम हत्या नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की हत्या है।
रिमोट कंट्रोल से न चलें चंपाई
बाबूलाल ने कहा कि रांची डीसी ने विज्ञापन देकर सभी लोगों के हथियार जमा कराने को कहा था, लेकिन लगता है कि जिन लोगों से समाज और चुनाव को खतरा है, उनके हथियार उनके पास ही रह गये। बाबूलाल ने सीएम से कहा कि आपको एक बार फिर से आगाह कर रहा हूं। रिमोट से आप ना चलें, बल्कि अपने अंतरात्मा की आवाज को सुन कर प्रशासनिक सिस्टम को थोड़ा दुरुस्त करें। बेइमान पुलिस वालों पर कार्यवाही करें।
जेसिका लाल मर्डर केस की याद ताजा
बाबूलाल ने कहा कि इस घटना ने जेसिका लाल मर्डर केस की यादें ताजा कर दीं। मामूली विवाद में डीजे की हत्या करने वाले अपराधियों का दुस्साहस दिखाता है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिल्कुल मरणासन्न है। सरकार साढ़े 4 सालों से अपराधियों के गोद में बैठकर खेल रही है, उनसे कार्रवाई की उम्मीद भी नहीं की जा सकती। ऐसे में बेहतर होगा कि चंपाई सोरेन इस्तीफा दे दें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version