नवादा। नवादा जिले के कौआकोल में झारखंड की सीमा पर एक युवक को बदमाशों के पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाकर मार दिये जाने के मामले में पुलिस ने नौ दिनों बाद 9 अभियुक्त में से दो को गिरफ्तार कर लिया है। सात अभियुक्त अब भी फरार बताए जाते हैं। न
वादा के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि घटना की शिकार युवक की मां ने 9 मई को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें 9 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था। जिसमें से पुलिस ने भारी मशक्कत से 9 दिन बाद कौवाकोल थाने के झरना गांव के सुरेश राय तथा रूपेश राय नामक युवक को गिरफ्तार किया है ।
एसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकार किया है कि हत्या के पूर्व मृतक मुकेश ने शराब निर्माण के मामले में उसके चचेरे भाई की पत्नी पुष्प देवी को दनियाँ गांव में उत्पाद पुलिस से शराब निर्माण के मामले में गिरफ्तार करवा दिया था, जिसके प्रतिशोध में इस हत्या कांड को अंजाम दिया गया। बाकी अरोपितों की तलाशी जारी है।