किशनगंज। सदर थाना सहित जिले के सभी थानों में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार मे फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे।

जनता दरबार में कुल पांच मामलों में आवेदन पड़े। दो मामले निष्पादित हुए। तीन मामले लंबित हैं।कुछ मामले में सुनवायी की अगली तिथि दी गई। सीओ राहुल कुमार, थानाध्यक्ष संदीप कुमार व अंचल निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय की मौजूदगी मे लगाए गए जनता दरबार में थाना क्षेत्र के कई लोग अपनी अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे। जनता दरबार मे पूर्व में दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। वही जनता दरबार मे लंबित मामलों में अगली तिथि दी गई। ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version