रांची। श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से मंदिर का आठवां स्थापना दिवस समारोह रविवार को मनेगा। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि मुख्य समारोह रात्रि 9.30 बजे से शुरू होगा। पूजन के उपरांत मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी खाटूनरेश की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित करके स्थापना समारोह की शुरूआत करेंगे। कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक शर्मा रांची आ चुके हैं। कोलकाता-बेंगलुरु से मंगाये गये विभिन्न प्रकार के फूलों से बाबा श्याम को सजाया जायेगा।
Previous Articleजनता दरबार में दो मामले हुए निष्पादित
Next Article पीएम मोदी की चुनावी सभा आज घाटशिला में