बोकारो। बेरमो क्षेत्र के फुसरो के मेन बाजार स्थित भीड़-भाड़ वाले इलाके में शुक्रवार को एक ज्वेलरी दुकान में बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की। घटना में दुकान का शीशा चकनाचूर हो गया। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार बेरमो के फुसरो बाजार स्थित मोती अलंकार ज्वेलर्स की दुकान पर दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। इससे दुकान का शीशा चकनाचूर हो गया। घटनास्थल से बेरमो पुलिस स्टेशन की चौकी महज कुछ मीटर पर ही है। सीसीटीवी में फायरिंग की घटना कैद हो गई है। घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने दुकान बंद कर निर्मल महतो चौक पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे डीएसपी बीएन सिंह ने 48 घंटे में ही अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

डीएसपी ने बताया ने कहा कि दहशत फैलाने की नियत से गोली चलाई गई है। डीएसपी के आश्वासन से संतुष्ट होकर व्यवसायियों ने सड़क से जाम हटा लिया। फिलहाल, पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version