कोडरमा। जिले के मदनगुंडी के पास गुरुवार की दोपहर कंटेनर और ऑटो की जोरदार टक्कर में ऑटो सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक महिला की पहचान पार्वती देवी ( 60 ) जबकि एक अन्य महिला की पहचान नहीं हो पायी है।

घायल चालक की पहचान बैजनाथ यादव ( 45) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार तिलैया से ऑटो से सभी उरवां की तरफ जा रहे थे। मदनगुंडी के पास एक कंटेनर की टक्कर से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस पहुंच कर घायल को कोडरमा सदर अस्पताल भेजा, जहां इलाज चल रहा है। वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version