रांची। रांची लोकसभा क्षेत्र के कांके विधानसभा अंतर्गत ठाकुरगांव मंडल, बुढ़मू, खेलारी मंडल के कार्यकर्ताओं ने संजय सेठ के पक्ष में मतदान की अपील की। दलित बस्तियों के भम्रण कर चुनावी कार्यालय मे बैठक की। प्रमंडल प्रभारी उपेंद्र रजक, ग्रामीण जिला संगठन प्रभारी युवराज पासवान, रामकुमार दुबे ने सभी मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से कहा कि अगामी 25 मई को होने वाले मतदान के लिए अधिक से अधिक लोगों को घरों से निकालने में सहयोग करें। संकल्प के साथ मोदी जी के हाथों को मजबूत करें। मौके पर लक्ष्मीनरायण भारती, अखिलेश सिंह, मुकेश साव, राजू सिंह, सहानंद यादव, जगलाल महतो, अर्जुण महतो, लक्ष्मण महतो, राजू गोस्वामी, नंदलाल पाहन समेत अन्य मौजूद थे।