-इंडी गठबंधन के पक्ष में स्पष्ट संकेत मिल रहे
रांची। सीपीआइएम की पोलिट ब्यूरो सदस्य बृंदा कारात राजमहल संसदीय क्षेत्र का पांच दिवसीय दौरा किया। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव परिणाम इंडी गठबंधन के पक्ष में जाने के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं क्योंकि अब तक हुए पांच चरणों के चुनाव का पैटर्न बताता है कि मतदाताओं ने मोदी जी के बैलून की हवा निकाल दी है। देश भर के मतदाताओं का बड़ा हिस्सा अब भाजपा के झांसे को समझ चुका है।
कहा कि भाजपा के 10 वषों के शासन काल में देश का संविधान, लोकतंत्र और भारतीय गणराज्य के संघीय चरित्र को षडयंत्र पूर्वक कमजोर किया गया। केंद्रीय सरकार की स्वतंत्र एजेसियों का इस्तेमाल विपक्षी दलों और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले जन संगठनों बुद्धिजीवियों और पत्रकारों को निशाना बनाने के लिए किया गया। गोड्डा में भी भाजपा हार रही है।
सीपीएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि गोड्डा संसदीय सीट पर सीपीएम इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में काम कर रहे हैं और सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के कार्यकर्ता गठबंधन उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतरे हुए हैं। पार्टी की संताल परगना रिजनल कमेटी ने प्रदीप यादव के समर्थन का एलान पहले ही कर दिया था।