जमशेदपुर। जमशेदपुर में सोनारी थाना क्षेत्र के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके एयरपोर्ट बाजार के पास एक ज्वेलर्स की दुकान में लूट हुई है। एमबी ज्वेलर्स नामक बड़े शोरूम में अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर लाखों के गहने और नगद लूट लिये। दिनदहाड़े अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से बाइक पर सवार होकर फरार हो गये। जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1:50 पर अपराधी दुकान में घुसे और दुकान में घुसते ही बंदूक तान दी। अपराधी नकाब पहने हुए थे। अपराधियों के पास दो पिस्टल और एक स्टेनगन था।
अपराधियों ने करीब सात मिनट तक दुकान में तांडव मचाया। पिस्तौल और स्टेनगन के दम पर सभी को धमकाया। उन्होंने वहां मौजूद दुकान के कर्मचारियों से सारे गहने को एक झोले में डालने को कहा। इसके बाद अपराधियों की नजर दुकान में रखे पैसे पर पड़ी। फिर अपराधियों ने नगद लिया और आराम से भाग निकले। तीनों अपराधी एक बाइक पर सवार होकर वहां से भागे। इन सारे अपराधियों की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। लेकिन काफी देर के बाद पुलिस वहां पहुंची। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।