रांची। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों के जघन्य कायराना हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर ‘ से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। दूसरी तरफ संभावित खतरों से निपटने के लिए सभी प्रमुख जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंद कर दी गई है। इस क्रम में रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट के एंट्री गेट के बाहर भी पैसेंजर के सामान की जांच हो रही है। इस काम में सीआईएसएफ की टीम स्निफर डॉग की मदद ले रही है। एयरपोर्ट पर होने वाली हर छोटी से छोटी गतिविधि पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।

आपको बता दें कि रांची एयरपोर्ट से हर दिन औसतन 25 से 27 विमान अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरते हैं। यहां से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना, पुणे से लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध है। रांची एयरपोर्ट के निदेशक आरआर मौर्य ने ईटीवी भारत को बताया है कि रांची से उड़ान भरने वाली कोई भी फ्लाइट कैंसिल नहीं हुई है। यहां आम दिनों की तरह सारे विमान तय समय पर उड़ान भर रहे हैं। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से लगे सीमावर्ती इलाकों मसलन, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान के कई एयरपोर्ट पर विमान सेवा को स्थगित कर दिया गया है।

सबसे खास बात है कि आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद संभावित हमले का जवाब देने के लिए सेना तैयार बैठी है। दूसरी तरफ, रांची में 10 मई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक प्रस्तावित है। इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 9 मई को ही रांची आने की संभावना है। इस बैठक में बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, और झारखंड के सीएम या वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके मद्देनजर भी रांची के सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version