रांची। झारखंड कैडर के चार आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में आईजी रैंक के पैनल में शामिल किया गया है। इनमें 2004 बैच के दो, 2005 बैच के एक और 2007 बैच के दो आईपीएस शामिल है। जारी लिस्ट के मुताबिक 2004 बैच के आईपीएस में आईजी अभियान के पद पर पदस्थापित होमकर अमोल वेणुकांत, आईजी स्पेशल ब्रांच के पद पर पदस्थापित प्रभात कुमार और 2005 बैच के आईपीएस कुलदीप द्विवेदी, जो अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, उन्हें आईजी रैंक में इम्पैनल किया गया है। इनके अलावा झारखंड जगुआर आईजी के पद पर पदस्थापित 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी अनूप बिरथरे को भी आईजी रैंक में इम्पैनल किया गया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने देश भर से कुल 65 आईपीएस अधिकारियों के लिए आईजी और आईजी समानांतर पद पर इम्पैनल करने का विचार किया था, जिसके बाद अलग-अलग राज्यों के 65 आईपीएस अधिकारी आईजी रैंक में इम्पैनल हुए हैं, इनमें झारखंड कैडर के ये चारों आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version