रांची। राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 114 अफसरों को एसडीओ रैंक में प्रोन्नति दे दी है। कार्मिक ने शुक्रवार को इसका आदेश जारी कर दिया। जारी आदेश में कहा गया है कि उनका पद अपग्रेड करते हुए कहा गया है, वे जहां हैं वहीं पदस्थापित रहेंगे।
इसमें दिलीप कुमार और हरि उरांव की प्रोन्नति उनके खिलाफ सीबीआइ और एसीबी में दर्ज मामले से प्रभावित होगी। यह प्रोन्नति वंदना भारती बनाम राज्य सरकार, समीर कच्छप बनाम झारखंड सरकार और संजय पांडेय बनाम झारखंड सरकार के फैसलों से प्रभावित होगी।
इन अफसरों को मिली प्रोन्नति
दिलीप कुमार, हरि उरांव, जय प्रकाश नारायण, प्रमोद दास,। निर्मल सोरेन, नितिन शिवम गुप्ता, समीर खालखो, मो अनीश, संजय पाडेय, रवि शंकर, कुमार मयंक भूषण, कमलेंद्र सिन्हा, राकेश श्रीवास्तव, गुलजार अंजुम, अभिषेक कुमार, ठाकुर गौरीशंकर शर्मा, विनोद कुमार झा, विजय कुमार वन, विजय कुमार टू, सुशांत कुमार मुखर्जी, भागीरथ महतो, कमल किशोर सिंह, साकेत सिन्हा, मनोज गुप्ता, कुमार नरेंद्र नारायण, मुरली यादव, सच्चिदानंद वर्मा, अमलजीत, केदारनाथ सिंह, रिंकू कुमार, रामबालक कुमार, परमेश्वर कुशवाहा, आशीष मंडल, बबली कुमारी, कनक, असीम बाड़ा, संतोष कुमार, अमित मिश्रा,मृत्युंजय कुमार, सुनील कुमार, मनोज तिवारी, कमलेश उरांव,
कुंदन भगत, मनोज महथा, रजनीश कुमार, मधु कुमारी, नरेश वर्मा, मिथिलेश सिंह, राकेश सहाय, चंद्रजीत सिंह, राहुल देव, रवींद्र पांडेय, राजीव सिंह, अभय झा, कुमार दिवेश दिवेदी, प्रवीण चौधरी, दयानंद जायसवाल, महेश्वरी यादव, हारून रशीद, अजय वर्मा, सुरेश सिन्हा, दिनेश गुप्ता, रेणु कोंगाड़ी, छंदा भट्टाचार्य, मधुश्री मिश्रा, यामुन रविदास,रेणु बाला, नंदजी राम, महेंद्र रविदास, देंवेंद्र दास, यशवंत नायक, हरीशचंद्र मुंडा, राजश्री ललिता बाखला, डांगुर कोड़ाह,
अनुप कच्छप, टुडू दिलिप, विजय राजेश बारला, कृष्ण मरांडी, सोमनाथ बाकीरा, नीतू सिंह, शंकर विद्यार्थी, इंद्रलाल ओहदार, अमित श्रीवास्तव, यूनिका शर्मा, राकेश तिवारी, पल्लवी सिन्हा, विनित कुमार, राहुल कुमार, संजीव कुमार, पंकज कुमार, सुमन सौरभ, रंजीत सिन्हा, सिद्धार्थ शंकर यादव, अरविंद टोप्पो, पावन आशीष लकड़ा, अमित भगत, साइनी तिग्गा, रवि कुमार आनंद, पियुषा शालिनी डोना मिंज, सुचित्रा मिंज, प्रतिमा कुमारी, उषा मिंज, तृप्ति विजया कुजूर, पप्पू रजक, कामेश्वर बेदिया, अरूणिमा एक्का, उज्जवल सोरेन, प्रताप मिंज, प्रीति केरकेट्टा, राकेश रंजन उरांव, अजुल रंजन भगत, संतोष बैठा, गणेश रजक और पुष्पक रजक शामिल हैं।