रायपुर/बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर-तेलंगाना की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन के आज 14वें दिन एसटीएफ के 2 जवान नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

जवानों के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद तत्काल जवानों को कैंप ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चॉपर से बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार घायल जवानों में से एक जवान का नाम थानसिंह और दूसरे जवान का नाम अमित पांडे है। नक्सलियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन के तहत दोनों जवान एसटीएफ टीम के साथ कर्रेगुट्टा के पहाड़ी में सर्चिंग कर रहे थे। इसी दौरान वे नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version