रांची। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर शनिवार को सदर अस्पताल रांची से जागरूकता रैली निकाली गई। इस विषय पर सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उच्च रक्तचाप के कारण ,लक्षण एवं बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करना, गंभीर चिकित्सा जटिलताओं के विकास में उच्च रक्तचाप के प्रभाव को समझना, साथ ही इसके बचाव, रोकथाम को लेकर जागरूकता फैलाना हैl दुनिया भर में 100 करोड़ से ज्यादा वयस्क उच्च रक्तचाप से प्रभावित है और वयस्क आबादी में 45 प्रतिशत लोग उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैl

इस वर्ष विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का थीम “अपने रक्तचाप को सही तरीके से मापे, इसे नियंत्रित करें ,लंबे समय तक जिएं है” l विश्व उच्च रक्तचाप दिवस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आज से एक महीने तक पूरे जिले में चलाया जाएगाl इसके तहत विभिन्न आइईसी पोस्टर, बैनर और बैठक के माध्यम से समुदाय एवं लोगों को इसे लेकर जागरूक किया जाएगा। वहीं जिला अस्पताल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क उच्च रक्तचाप जांच एवं मधुमेह जांच किया जा रहा हैl

जिला कुष्ठ रोग निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी एनसीडी डॉ. सीमा गुप्ता ने बताया कि नियमित व्यायाम करने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने से इससे बचा जा सकता हैl आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में स्ट्रेस (तनाव) मैनेज करना बेहद जरूरी हैl शारीरिक गतिविधि बढ़ाकर साथ ही तनाव मुक्त जीवन शैली अपना कर इससे बचाव किया जा सकता है l उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने के लिए नमक का सेवन कम करना चाहिए और धूमपान से पूर्ण रूप से परहेज करना चाहिएl

कार्यक्रम में जिला कुष्ठ रोग निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ. सीमा गुप्ता, डीटीओ डॉ. एस बास्की, डब्लूएचओ कंसल्टेंट डॉ. देबोजित सरकार, एनएसएस के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती , टाटा ट्रस्ट से नीरज कौशिक, अभिषेक देव ,सरोज कुमार ,सुशांत सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version