पश्चिम सिंहभूम। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुदड़ी टोमडेल पंचायत अंतर्गत कोड़केल गांव में शुक्रवार की रात अचानक मौसम बदलने के बाद गिरी आकाशीय बिजली से आठ मवेशियों की मौत हो गई।

मृत मवेशियों में किशोर भुइयां के दो, जस्टिन मनोहर लुगुन के तीन, दनियल भुईंया, मार्टिन भुईंया और जुनेथान भुईंया के एक-एक बैल शामिल हैं। गांव के लोग पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहे हैं और इस समय खेतों की जुताई का समय होने के कारण यह हादसा उनके लिए और भी बड़ा झटका साबित हुआ है। खेती के लिए इन मवेशियों पर ही उनकी निर्भरता थी।

घटना की जानकारी मिलने पर मनोहरपुर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र जामुदा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने प्रशासन से तत्काल मुआवजे की मांग की और कहा कि इस संबंध में वह लिखित रूप से उपायुक्त को सूचित करेंगे ताकि प्रभावित ग्रामीणों को राहत मिल सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version