अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ दर्शकों का ध्यान लगातार खींच रही है। सिनेमाघरों में रिलीज हुए इसे तीन हफ्ते पूरे हो चुके हैं और फिल्म अब भी मजबूती से टिके हुए है। हालांकि रिलीज के 19वें दिन इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इसके बावजूद ‘रेड-2’ ने भारत में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा सफलतापूर्वक पार कर लिया है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार ‘रेड-2’ ने रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे सोमवार को 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म की घरेलू कुल कमाई बढ़कर 151.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। करीब 48 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 201.6 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। फिलहाल, बॉक्स ऑफिस पर ‘रेड-2’ की रफ्तार को थाम पाना मुश्किल नजर आ रहा है।

‘रेड-2’ का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है, जबकि भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म में वाणी कपूर अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में नजर आ रही हैं, वहीं रितेश देशमुख ने ‘दादा भाई’ का दमदार किरदार निभाया है। इसके अलावा रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे शानदार कलाकार भी फिल्म में अपने अभिनय से जान फूंकते हैं। यह फिल्म 2018 में आई ‘रेड’ का सीक्वल है, जिसे दर्शक अब जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version