गिरिडीह। डुमरी थाना इलाके मे स्थित कुलगो टोल प्लाजा के समीप फ्रिज लोडेड कंटेनर में गुरुवार को भीषण आग लग गई। इसमें लगभग 10 लाख से अधिक का फ्रिज (रेफ्रिजरेटर ) जलकर खाक हो गई । हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने कई फ्रिज को जलने से बचा लिया। बताया गया कि फ्रिज लोडेड कंटेनर (एचआर-38ए-2678) के चालक ने बेकाबू होकर एक अज्ञात गाड़ी को पीछे से जोरदार टककर मार दी।

इस दौरान कंटेनर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन चालक ने ध्यान नहीं दिया। जब वो बेफिक्र हो कर आगे बढ़ा, तो कांटेनर से धुंआ निकलना शुरू हो गया और पलभर में ही कंटेनर में भीषन आग की लपटें उठने लगी । हालांकि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है ।

तुरंत घटना की जानकारी मिलने के बाद डुमरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया ।लेकिन भीषण आग के कारण कंटेनर का आधा हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो गया ।

जानकारी मिलने के एक घंटे बाद गिरिडीह से अग्निशामन की गाड़ी भी पहुंची। लेकिन तब तक 90 फीसदी फ्रिज जलकर राख हो चुकी थी।

वहीं, आग को बुझाने में जुटे ग्रामीणों का कहना था कि अगर डुमरी में अग्निश्मन की गाड़ी रहती तो आग पर काबू पाया जा सकता था। ग्रामीणों का कहना था कि कई बार जिला प्रशासन से डुमरी में अग्निश्मन वाहन का मांग किया गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version