रामगढ़। उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा करने विशाखापट्टनम से निकली यात्री बस रामगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर कोठार ओवर ब्रिज के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक ट्रेलर की लापरवाही के कारण बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में बस पर सवार पांच यात्रियों को गंभीर चोटें लगी हैं। इसके अलावा लगभग 50 अन्य यात्रियों को हल्के चोटें आई है। गंभीर रूप से घायल सभी पांच यात्रियों को तत्काल इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा जिन यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, उनका इलाज रामगढ़ सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घटनास्थल पर पहुंची रामगढ़ थाना पुलिस ने सभी यात्रियों को राहत पहुंचाई। क्षतिग्रस्त बस को सड़क के किनारे किया और यात्रियों का इलाज कराया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version