नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। दूसरी ओर, यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान तेजी का माहौल बना रहा। एशियाई बाजार में भी आज आमतौर पर खरीदारों का जोर बना हुआ है।

टैरिफ को लेकर बनी अनिश्चितता और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में तत्काल कटौती नहीं करने का संकेत देने के कारण अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान गिरावट का शिकार हो गए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.39 प्रतिशत टूट कर 5,940.46 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 0.38 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,142.71 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42,589.03 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजारों में पिछले सत्र के दौरान लगातार खरीदारी होती रही। एफटीएसई इंडेक्स 0.93 प्रतिशत की मजबूती के साथ 8,781.12 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,942.42 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 101.13 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,036.11 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर खरीदारी का माहौल बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 7 के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि दो सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। निक्केई इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 37,434.52 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,871.13 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,826 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 113.56 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,795.04 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स ने आज जोरदार छलांग लगाई है। फिलहाल यह सूचकांक 234.29 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,760.32 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 1.03 प्रतिशत उछल कर 2628.65 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.73 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,197.78 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,141.22 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,393.49 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version