नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद कुछ देर तक मामूली उतार-चढ़ाव होता रहा, लेकिन पहले 10 मिनट के कारोबार के बाद ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया। इस लिवाली के कारण शेयर बाजार की चाल में तेजी आ गई। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.68 प्रतिशत और निफ्टी 0.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, सन फार्मास्युटिकल्स, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, सिप्ला और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर 3.53 प्रतिशत से लेकर 1.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर श्रीराम फाइनेंस, एटरनल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और कोटक महिंद्रा के शेयर 2.09 प्रतिशत से लेकर 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,375 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,803 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 572 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 3 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 43 शेयर हरे निशान में और 7 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 141.17 अंक की मजबूती के साथ 81,327.61 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में इस सूचकांक की चाल में मामूली उतार-चढ़ाव होता रहा, लेकिन इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया। खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक यह सूचकांक करीब 600 अंक उछल कर 81,786.25 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद इस सूचकांक में मामूली गिरावट भी आई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 549.33 अंक की मजबूती के साथ 81,735.77 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 60.35 अंक उछल कर 24,744.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में मामूली उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी की वजह से सुबह 10 बजे तक ये सूचकांक 180 अंक से अधिक की तेजी के साथ 24,864.50 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफा वसूली का दबाव बनने के कारण इस सूचकांक की चाल में मामूली कमजोरी भी आई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 177.50 अंक की मजबूती के साथ 24,861.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 872.98 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 81,186.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 261.55 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,683.90 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version