रांची। राज्यपाल सन्तोष गंगवार ने शनिवार को झारखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षाफल के प्रकाशन का निर्देश आयोग को दिया है। इसे लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के शिष्टमंडल ने राज्यपाल से मुलाक़ात कर रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग की।

शिष्टमंडल की अगुवाई कर रहे मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेन्द्रनाथ महतो 11 वीं से 13 वीं सिविल सेवा, फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर, फूड सेफ्टी सिक्योरिटी ऑफिसर,असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति और अन्य परीक्षाओं की जानकारी राज्यपाल को दी। इसके बाद राज्यपाल ने टेलिफोनिक वार्ता करते हुए आयोग से परीक्षाफल प्रकाशन में विलंब का कारण पूछा और यथाशीघ्र रिजल्ट प्रकाशन का निर्देश दिया। वहीं आयोग ने रिजल्ट प्रकाशन पर सकारात्मक आश्वासन दिया।

मौके पर देवेन्द्र नाथ महतो ने रिजल्ट प्रशासन में हुए विलंब का सरकार के उदासीन रवैये को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि आयोग जल्द रिजल्ट प्रकाशित करे नहीं तो जून माह में मोर्चा आंदोलन को बाध्य होगा। शिष्टमंडल में सत्यनारायण शुक्ला, हर्षित सिंह, श्याम तिवारी, चंदन कुमार रजक, अजित महतो सहित अन्य मौजूद थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version