गरियाबंद/रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ बीती रात शोभा थाना क्षेत्र के घने जंगलों में हुई मुठभेड़ में मारे गए हार्डकोर नक्सली की पहचान मोस्ट वांटेड नक्सली नेता आयतू उर्फ योगेश कोरसा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने बताया कि बीती देर रात सुरक्षाबलों और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गरियाबंद में मारे गए हार्डकोर नक्सली
की शिनाख्त की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मारा गया हार्डकोर नक्सली आयतू उर्फ योगेश कोरसा नक्सल संगठन में संभाग स्तरीय नेता के रूप में सक्रिय था और उस पर पुलिस जवानों की हत्या, हत्या की साजिश, लूटपाट सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। छत्तीसगढ़ के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज थे। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने एक राइफल और भारी मात्रा में नक्सली साहित्य भी बरामद किया है। एसपी ने इस कार्रवाई में शामिल जवानों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है।