अररिया। भारत में कोरोना फिर से अपने पैर पसार रहा है।भारत के कई राज्यों समेत झारखंड और बिहार में कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज को लेकर अररिया स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल सदर अस्पताल में दस बेड का कोविड वार्ड तैयार किया है। कोरोना के नए वैरियंट के सिम्पटम के आधार पर अररिया स्वास्थ्य विभाग ने इससे लड़ने के लिए दवाईयों को स्टॉक करना भी शुरू कर दिया है।

सदर अस्पताल के प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि अररिया स्वास्थ्य विभाग कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामले को लेकर संवेदनशील है।तत्काल सदर अस्पताल में कोविड वार्ड बनाया गया है।इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश का इंतजार किया जा रहा है। विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में अनुमंडलीय अस्पताल सहित विभिन्न पीएचसी में भी तैयारी की जाएगी।

मामले में सिविल सर्जन डॉ के.के.कश्यप ने कोरोना को लेकर किसी तरह से पैनिक नहीं होने की बात कही।उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरियंट की स्टडी की जा रही है।श्वसन के साथ पेट को यह वायरस ज्यादा संक्रमित रहा है।ऐसे में उन्होंने आम नागरिकों से बचाव करने के साथ मास्क लगाने की हिदायत दी और कहा कि किसी तरह के लक्षण पर सरकारी अस्पतालों में जांच की सुविधा है।जहां संक्रमित लोग अपनी जांच कराकर समुचित इलाज करवा सकते हैं।

ताजा आंकड़ों के अनुसार उत्तर भारत के बाद दिल्ली,मुंबई और फिर झारखंड के बाद बिहार में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त की गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version