अररिया। अररिया नगर परिषद के शिवपुरी वार्ड संख्या नौ के लोग अपने अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं।पूरे मुहल्ले में सड़क पर दो से ढाई फीट तक पानी जमा है।घुटनों के ऊपर पानी के जमाव के कारण लोगों को दैनिक दिनचर्या में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों और सरकारी और गैर सरकारी कार्य से घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है।जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर लगे जल जमाव से किसी तरह पार कर दैनिक दिनचर्या के कार्यों में शामिल होना पड़ रहा है।

घुटने भर पानी को पार कर शिवपुरी के लोग सड़क पर पहुंच पा रहे हैं।सड़क पर बने बने बड़े बड़े गड्ढे पानी में नहीं दिखने के कारण पानी पार करने के क्रम में कई बार लोग गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। मामले को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी से लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी,मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद और पार्षद को कई बार आवेदन देकर सड़क और नाला निर्माण की गुहार स्थानीय लोग लगा चुके हैं।

स्थानीय पूर्व पार्षद शिवशंकर दास ने बताया कि सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील है।मुहल्ले से जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण हल्की बारिश में भी सड़क पर पानी पसर जाता है।बारिश के समय तो सड़क पूरी तरह से पानी से डूबा ही रहता है।जिसके कारण मुहल्ले के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार डीएम से लेकर संबंधित पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई गई है,लेकिन सड़क और नाला निर्माण को नजरअंदाज कर रखा गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version