जमशेदपुर। कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल MGM (महात्मा गांधी मेमोरियल) अस्पताल में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। अस्पताल के बी ब्लॉक का एक छज्जा अचानक गिर गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त ब्लॉक के अंदर मरीजों और स्टाफ की मौजूदगी थी। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 3 मरीज की मलबे में दबकर मौत हो गई है और दो डेड बॉडी बरामद कर ली गई है। वहीं, एक अन्य मरीजों की तलाश अब भी जारी है। मौके पर प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम ने पहुंच कर राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। स्थानीय पुलिस भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है, और आसपास के वार्ड्स को एहतियातन खाली कराया जा रहा है।

अस्पताल प्रबंधन ने भले ही अब तक आधिकारिक तौर पर किसी मौत की पुष्टि नहीं की हो, लेकिन घटनास्थल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अस्पताल के पुराने और जर्जर ढांचे को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठते रहे हैं, लेकिन इस बार हादसे ने सीधे तौर पर मरीजों की जान पर खतरा ला दिया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, और मलबा हटाने का काम तेज़ी से किया जा रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version