लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में हुई कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। परिवहन विभाग से जुड़ा प्रस्ताव पास हुआ है। निजी बसों के लिए बस अड्डे बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। इसके साथ ही वर्ष 2025 26 के लिए नई ट्रांसफर नीति को मंजूरी मिली है। प्रदेश में 15 मई से 15 जून तक ट्रांसफर पॉलिसी लागू रहेगी। कैबिनेट की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने यह जानकारी दी है। वहीं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली विभाग से जुड़े प्रस्तावों को मिली मंजूरी के बारे में जानकारी दी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version