इस्टर्न जोनल काउंसिल की अहम बैठक में हिस्सा लेंगे
रांची। राजधानी रांची में 10 मई को इस्टर्न जोनल काउंसिल की अहम बैठक का आयोजन किया जायेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में झारखंड, बिहार, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।

बैठक को देखते हुए रांची पुलिस ने सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी हैं। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को सिटी, ग्रामीण और ट्रैफिक एसपी सहित सभी डीएसपी और थानेदारों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर सुरक्षा रणनीति पर चर्चा की। एसएसपी के अनुसार, वीआइपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए रूट प्लान, ट्रैफिक कंट्रोल, आवास व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा आदि पर विशेष ध्यान दिया गया है। सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए हर स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

27वीं इस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक में 4 राज्यों के बीच आर्थिक सहयोग, सामाजिक योजनाएं, सीमा विवाद, अंतरराज्यीय परिवहन और विकास परियोजनाओं की प्रगति जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। परिषद का उद्देश्य राज्यों के बीच समन्वय को मजबूत करना और क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान निकालना है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version