नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कैबिनेट की बैठक में सेना की जमकर तारीफ की है। पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश के लिए गर्व की बात। कैबिनेट की अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की ‘शौर्यगाथा’ करार दिया। उन्होंने कहा, “ये देश के लिए गर्व का पल है। भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, वह अभूतपूर्व है। पूरी कैबिनेट सेना के इस अदम्य साहस को सलाम करती है।” पीएम मोदी ने ऑपरेशन की पूरी जानकारी कैबिनेट को दी और सेना की रणनीति, सफलता और अनुशासन की खुले दिल से सराहना की। दरअसल भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। बयान में कहा गया है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया।

भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात एक साहसी और सटीक ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसे नाम दिया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’। इस मिशन के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकियों के नौ प्रमुख ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई। यह कदम पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के जवाब में उठाया गया, जिसमें हमारे कई जवान शहीद हुए थे। सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह कार्रवाई केवल आतंकी ढांचों और उनके लॉन्च पैड्स के खिलाफ की गई। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version