ओरमांझी। राजधानी रांची के पास स्थित रुक्का डैम क्षेत्र में एक जंगली हाथी के दिखने से इलाके में दहशत फैल गयी। हाथी रास्ता भटककर डैम के करीब पहुंच गया है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग द्वारा स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है।

हाथी ओरमांझी के सालहन बस्ती की ओर बढ़ रहा है। जंगलों में भोजन की कमी और कटाई के कारण हाथी गांवों और शहरों की ओर आ रहे हैं। वन विभाग और पुलिस की टीमें हाथी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए काम कर रही है।

वन विभाग ने लोगों से यह अपील की है कि वह हाथी के दिखने पर घबराएं नहीं और सुरक्षित स्थान पर जायें। वन विभाग और पुलिस की टीमों के निर्देशों का पालन करें। हाथी के पास जाने या उसे परेशान करने से बचें। फिलहाल वन विभाग और पुलिस की टीमें स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं और हाथी को सुरक्षित स्थान पर भेजने का प्रयास कर रही हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version