सड़कों की मरम्मत को लेकर सरकार के दावे पर हाइकोर्ट ने डालसा से मांगी रिपोर्ट
रांची। झारखंड हाइकोर्ट में राजधानी रांची की सहायक सड़कों की मरम्मत को लेकर दाखिल शुभम कटारुका की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। मामले में राज्य सरकार की ओर से शपथ पत्र दाखिल किया गया। अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार ने कोर्ट को बताया कि राजधानी रांची में राज्य सरकार के अधीन वाली लेक रोड, हजारीबाग रोड (लालपुर -कोकर रोड), डांगरा टोली पीस रोड जंक्शन, डोरंडा स्थित पुराने हाइकोर्ट के बिल्डिंग के पीछे की सड़क, मोराबादी टैगोर हिल रोड, सेवा सदन पथ की रखरखाव एवं मरम्मति काम सरकार लगातार कर रही है। यह सभी सड़क अच्छी स्थिति में हैं। प्रार्थी शुभम कटारुका ने इसका विरोध करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बतायी गयी इन सड़कों की स्थिति आज भी बदतर स्थिति में है। इन सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, हल्के वाहन अक्सर इन सड़कों पर पलट जाते हैं। टू व्हीलर वाहन की दुर्घटना की घटना अक्सर इन सड़कों पर देखी जाती है।

कोर्ट में प्रार्थी का पक्ष सुनने के बाद डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी( डालसा) रांची को सरकार द्वारा बतायी गयी इन सड़कों का सर्वेक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने अपर महाधिवक्ता से यह भी पूछा कि रांची नगर निगम की ओर से कुछ सड़कों लालजी हिरजी रोड, विष्णु टॉकीज लेन, मधुकम रोड और माउंट मोटर रोड की मरम्मत के लिए 25 सितंबर 2024 एवं 6 मार्च 2025 को नगर विकास विभाग से पत्राचार के माध्यम से फंड मांगा था, यह फंड उन्हें अबतक क्यों नहीं दिया गया है? अगली सुनवाई 12 जून को होगी। हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की।

पूर्व की सुनवाई के दौरान प्रार्थी के अधिवक्ता शुभम कटारूका की ओर से अदालत को बताया गया था कि रांची की मुख्य सड़कों को छोड़कर सभी सहायक सड़कों की हालत खराब है। खासकर बड़ा तालाब के चारों ओर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इस रूट से मरीज को लेकर एंबुलेंस को आने में काफी परेशानी होती है। इसी तरह रांची में लेक रोड, लालजी हीरजी रोड, लालपुर-कोकर रोड, डांगरा टोली पीस रोड जंक्शन, डोरंडा स्थित पुराने हाइकोर्ट के बिल्डिंग के पीछे की सड़क, मधुकम रोड, सेवा सदन पथ, मोराबादी टैगोर हिल रोड, इंद्रपुरी रोड, अपर बाजार रोड बदहाल स्थिति में हैं, जिसे दुरुस्त करने की जरूरत है।

 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version