पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार आगामी 29 मई को बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री 29 मई को पटना पहुंचेंगे और 30 मई को रोहतास जिले में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर बिहार पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने पटना में पुलिस अधिकारियों की बड़ी बैठक बुलाई है।

बिहार पुलिस मुख्यालय में डीजीपी की अध्यक्षता में चल रही अहम बैठक में पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं। बैठक में प्रधानमंत्री के बिहार दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। डीजीपी विनय कुमार ने एटीएस प्रमुख एडीजी पंकज दराद के साथ प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़े हर पहलू पर चर्चा की है।

प्रधानमंत्री का पटना और रोहतास के बिक्रमगंज में कार्यक्रम तय है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी किया है। पटना और रोहतास के एसपी के साथ पुलिस मुख्यालय के सभी प्रभाग के एडीजी और पटना रेंज के आईजी को अलर्ट भेजा गया है। आतंकी संगठनों और नक्सली संगठनों से प्रधानमंत्री की जान का खतरा बताया गया है और सुरक्षा के सभी मानकों का पूरा ख्याल रखने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री 29 मई को पटना पहुंचेंगे, जहां वे जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे बिहटा एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे। पटना में उनका भव्य रोड शो भी होगा। रोड शो के दौरान जगह-जगह महिलाएं प्रधानमंत्री की आरती करेंगी और उन पर फूल बरसाए जाएंगे। रोड के दोनों ओर कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे।

प्रधानमंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय में बिहार के भाजपा सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारी और जमीनी कार्य की समीक्षा करना है।

प्रधानमंत्री अपने दौरे के दूसरे दिन यानि 30 मई को बिक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, वहां से वे जनता को करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात भी देंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में औरंगाबाद के नबीनगर में सुपर थर्मल पॉवर प्लॉन्ट का शिलान्यास करना भी शामिल है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version