नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज तेजी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। इसी तरह एशियाई बाजारों में भी आज खरीदारी का माहौल बना हुआ है।
अमेरिका में जीडीपी के कमजोर आंकड़ों के बावजूद बाजार में पिछले सत्र के दौरान तेजी का रुख बना रहा। डाउ जॉन्स निचले स्तर से करीब 1,000 अंक की रिकवरी करने में सफल रहा। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.63 प्रतिशत की मजबूती के साथ 5,604.14 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 264.40 अंक यानी 1.52 प्रतिशत की छलांग लगा कर 17,710.74 अंक के स्तर पर बंद हुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 330.51 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,083.47 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।
एशियाई बाजारों में आज चौतरफा तेजी नजर आ रही है। एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि चीन के स्टॉक एक्सचेंज में छुट्टी होने की वजह से शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में आज कोई हलचल नहीं है।
गिफ्ट निफ्टी 265 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,659.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 323.67 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,775.97 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स ने आज जोरदार छलांग लगाई है। फिलहाल यह सूचकांक 447.66 अंक यानी 2.21 प्रतिशत उछल कर 20,682.69 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।
इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 383.41 अंक यानी 1.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,502.82 अंक के स्तर तक पहुंच गया है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,204.13 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,564.30 के स्तर पर, स्ट्रेट्स टाइम इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,843.58 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.20 प्रतिशत उछल कर 6,780.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।