अररिया। अररिया जिला पत्रकार संघ की ओर से गुरुवार की रात एक शाम पत्रकारों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें बॉलीवुड सहित मशहूर गायक गायिकाओं ने एक से बढ़कर गीत संगीत की प्रस्तुति से मौजूद संगीतप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मौके पर जिला पत्रकार संघ की ओर से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों और वरिष्ठ पत्रकारों को शॉल,प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह,फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा,डॉ शकील सैफी,बॉलीवुड सिंगर शब्बीर कुमार,गायिका प्रिया मल्लिक,विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी,नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव,जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम,राष्ट्रीय परशुराम परिषद के अध्यक्ष पंडित अजय कुमार झा आदि ने दिवंगत पत्रकार के परिजनों और वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया।

सम्मान प्राप्त वरिष्ठ पत्रकारों में डॉ अशोक कुमार आलोक,अरुण कुमार मंडल,रजनीकांत झा,नवल किशोर यादव,अजातशत्रु अग्रवाल आदि सहित दिवंगत पत्रकार प्रेमप्रकाश सिंह उर्फ चिक्कू को पिता रमेश सिंह ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि अररिया की ज़मीन पर ऐसा आयोजन हुआ जिसने न केवल वर्तमान, बल्कि अतीत को भी श्रद्धा और सम्मान से जोड़ा। इस कार्यक्रम में उन पत्रकारों को सम्मानित किया गया जो आज भी बेबाकी से अपनी आवाज़ उठाते हैं। साथ ही उन्हें भी याद किया गया जो अब हमारे बीच नहीं हैं। उनके परिवारों को मंच पर बुला कर जो आदर दिया गया, वह भावुक कर देने वाला पल है।

कार्यक्रम की शुरुआत हुई धीरज पांडे और बिट्टू पांडे की प्रस्तुति से हुई, जो भावनाओं को सुरों में पिरो रहे थे। फिर अररिया लाल मशहूर गायक अमर आनंद और गायिका प्रिया राज ने अपनी अदाकारी और गायिकी से ऐसा समां बांधा कि दर्शक झूम उठे।पत्रकार कलाम सहाफत ने भी अपनी गायिकी से मंत्रमुग्ध किया।

मैथिली लोक गायिका प्रिया मल्लिक ने अपनी मधुर आवाज़ में लोक संस्कृति की मिठास घोली। वहीं, संगीत की दुनिया के चमकते सितारे दिलीप सेन और शब्बीर कुमार ने अपने गीतों से समां बांध दिया।दिलीप सेन और शब्बीर कुमार ने फिल्मों में गए अपने गीत से अररिया कॉलेज स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का काफी मनोरंजन किया।वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम झावर ने भी गायकों द्वारा गए जा रहे गीत पर ठुमके लगाकर लोगों को आनंदित किया।

कार्यक्रम की सफलता पर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार भगत,सचिव अमित कुमार अमन,कोषाध्यक्ष रुपेश कुमार सहित आयोजन में लगे सदस्यों ने कलाकार,दर्शक और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version