पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बुधवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत चयनित बच्चों के नामांकन को लेकर निजी विद्यालयों को कड़ा निर्देश जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रवेश कक्षा में आरक्षित सीटों पर अब तक 1303 में से केवल 726 बच्चों का नामांकन ही हो पाया है, जबकि शेष बच्चों का नामांकन अब तक लंबित है।

उपायुक्त ने सभी संबंधित निजी विद्यालयों को निर्देशित किया है कि अगले तीन दिनों के भीतर सभी शेष चयनित बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करें। नामांकन प्रक्रिया में हो रही देरी की जांच जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से कराई जाएगी, और दोषी पाए जाने वाले विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही अभिभावकों और पालकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने बच्चों के नामांकन की स्थिति की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए वे आवेदन संख्या एवं संपर्क विवरण के साथ नीचे दिए गए लिंक जमशेदपुर एनआईसी डॉट इन पर जाकर स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चों के शैक्षणिक अधिकारों से किसी भी प्रकार की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version