भागलपुर। राष्ट्रीय जनता दल का एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मृतक विनय गुप्ता के पिता विश्वनाथ गुप्ता से जाकर उनके आवास पर मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि बीते रविवार देर रात नवगछिया बाजार में किराना व्यवसाई विनय गुप्ता की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी। इस मौके पर बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने नवगछिया बाजार के हरिया पट्टी में किराना दुकानदार विनय गुप्ता की हत्या की निंदा करते हुए शोक व्यक्त किया एवं परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि विनय गुप्ता के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार कर उसे कड़ी से कड़ी सजा बिहार सरकार दे। मृतक के परिजनों को कम से कम 10 लाख रुपया का मुआवजा एवं आश्रित को नौकरी मिलनी चाहिए। साथ ही मृतक के परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराया जाए। उन्होंने कहा कि नवगछिया पुलिस जिला एवं राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। अपराधियों में पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है। पुलिस अपराधी के सामने नतमस्तक हो गया है। थाने का बाजरीकरण हो गया है। पुलिस अपराधी को कड़ी सजा नहीं देती है। घुस लेकर अपराधी के पक्ष में काम करती है। पुलिस अपराधी का सांठ गांठ है। केस का अनुसंधान सही से नहीं होता है। पुलिस अपराधी के सांठ गांठ से आम जनता परेशान है। अपराधी अपराधिक घटना का अंजाम देकर खुले आम घूम रहे हैं।
राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव सह राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार ने कहा व्यवसायी के हथियारों को अविलंब गिरफ्तार करने के बात कही। अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन होगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव राजद पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार, अलख निरंजन पासवान, मनोज कुमार मंडल, प्रतिमा सिंह, डॉक्टर विपिन यादव, गौरी शंकर यादव, तनवीर अहमद, कपिल देव प्रसाद मंडल, दिनेश शर्मा मोहम्मद मुनव्वर आदि शामिल थे