नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान ने गुरुवार रात को भारत पर ड्रोन हमलों की कोशिश की। इसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। हालात को देखते हुए देश भर में एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सभी हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर प्वाइंट चेकिंग (एसएलपीसी) की जाएगी। टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही एयर मार्शल की तैनाती की जाएगी।