नई दिल्ली। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दिख रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 264.70 यानी 0.33 फीसदी की उछाल के साथ 81,412.92 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 104.95 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 24,683.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले बीते दिन की गिरावट से उबरते हुए शेयर बाजार में उछाल देखा गया। शुरुआती कारोबार में हरियाली दिखाते हुए सेंसेक्स 281.43 अंक चढ़कर 81,429.65 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 96.65 अंक चढ़कर 24,675 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर में तेजी है। टाटा स्टील के शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी है। वहीं, जोमैटो, एयरटेल, टेक महिंद्रा, एमएंडएम के शेयरों में करीब 2 फीसदी का उछाल है, जबकि टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और एचयूएल का शेयर 1.5 फीसदी नीचे हैं। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 शेयर में उछाल है। इसके अलावा एनएसई के सभी सेक्टर्स में तेजी है। सबसे ज्यादा बढ़त मेटल सेक्टर में 2.81 फीसदी रियल्टी में 2.04 फीसदी, ऑयल एंड गैस में 1.13, आईटी में 1.07 फीसदी, मीडिया में 0.93 फीसदी और ऑटो में 0.82 फीसदी दिख रही है। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे बढ़कर 85.05 पर पहुंच गया।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बीएसई का सेंसेक्स 1,281.68 अंक यानी 1.55 फीसदी टूटकर 81,148.22 पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 346.35 अंक यानी 1.39 फीसदी फिसलकर 24,578.35 के स्तर पर बंद हुआ था।