प्योंगयांग: उत्तर कोरिया जल्द ही एक अंतर महादेशीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण करेगा। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के आधिकारिक समाचार पत्र रोडॉन्ग सिन्मन ने एक लेख में कहा है कि हालिया हथियारों का श्रृंखलाबद्ध परीक्षण दर्शाता है कि देश आईसीबीएम परीक्षण से ज्यादा दूर नहीं है।
लेख ने इस बात का संकेत दिया है कि उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन द्वारा नववर्ष के मौके पर दिए गए भाषण के बाद से लेकर अबतक प्योंगयांग ने मिसाइल प्रौद्योगिकी में खासा प्रगति की है। किम ने भाषण में कहा था कि देश आईसीबीएम प्रौद्योगिकी विकसित करने के अंतिम चरण में है।
प्योंगयांग ने इस साल कई मिसाइलों का परीक्षण किया है। सबसे हालिया परीक्षण बीते गुरुवार को किया गया, जब उसने अपने दक्षिणपूर्वी तट से कई एंटी-शिप क्रूज मिसाइल दागे। इस साल यह उसका 10वां मिसाइल परीक्षण था।
उत्तर कोरिया ने 29 मई को मध्यम दूरी की एक बैलिस्टिक मिसाइल का भी परीक्षण किया।
समाचार पत्र के मुताबिक, प्योंगयांग आश्वस्त है कि वह आईसीबीएम का सफल परीक्षण कर सकता है और यह अमेरिका की उत्तर कोरिया के खिलाफ नीति को करारा झटका होगा।
लेख में यह भी कहा गया है कि अमेरिका ने उस देश के साथ कभी युद्ध करने की हिमाकत नहीं की, जिनके पास परमाणु हथियार या आईसीबीएम हैं।
प्योंगयांग द्वारा एक के बाद एक हथियारों के परीक्षण पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भौहें तनी हुई हैं। ट्रंप प्रशासन ने उत्तर कोरिया के खिलाफ अप्रत्याशित हमले की संभावना का संकेत दिया है।