दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्री ने शनिवार को ट्वीट किया कि कतर पर प्रतिबंध लगाने का मकसद उसे चरमपंथ और आतंकवाद का समर्थन करने और वित्तीय मदद करने से रोकना है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अनवर मोहम्मद गारगश की टिप्पणी संयुक्त अरब अमीरात तथा सऊदी अरब के नेतृत्व वाले अरब देशों और कतर के बीच के राजनयिक विवाद को लेकर किए गए कई ट्वीट का हिस्सा है।
पिछले सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, बहरीन, मिस्र व कुछ अन्य देशों ने कतर पर आतंकवाद को बढ़ावा देने, वित्तीय मदद प्रदान करने और अपने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए इस खाड़ी देश से राजनयिक संबंध तोड़ लिए थे। शनिवार को नाइजर ने भी कतर से राजनयिक संबंध तोड़ लिए। इस तरह कुल मिलाकर अब तक नौ देश कतर से राजनयिक संबंध तोड़ चुके हैं।
गारगश ने खाड़ी देशों में चल रहे संकट के समाधान के लिए एक बार फिर राजनैतिक हल की बात को उठाया है। उन्होंने कहा है कि मामला केवल कूटनीतिक तरीके से हल हो सकता है।