कार्डिफ: इंग्लैंड और अफ्रीका के बीच तीन टी20 मौचों के सीरीज में आखिरी मैच में अफ्रीका को इंग्लैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा और इस मैच में मिली हार के बाद अफ्रीका ने सीरीज भी गवा दिया। इससे आहत अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा कि वह अपने क्रिकेट भविष्य पर फैसला अगस्त में करेंगे।
मौजूदा समय 33 साल के डिविलियर्स के मुकाबले किसी भी खिलाड़ी को बराबरी का दर्जा नहीं दिया जा सकता, इसके बाद भी डिविलियर्स के हाथ कई असफलताएं लगी है, जिममें से एक कार्डिफ टी20 सीरीज में मिली हार भी शामिल है। जबकि इससे पहले अफ्रीकी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दौर में बाहर होना पड़ा था।
हालांकि ऐसी खबरे पहले ही आ चुकी थी कि डिविलियर्स को चार टेस्ट मैचों की शृंखला से आराम दिया जाएगा। खबरों के अनुसार बांग्लादेश की टीम सितंबर में दक्षिण अफ्रीका का दौरने वाली है और डिविलियर्स ने उम्मीद जताई है कि उस समय तक पता चल जाएगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके उपर कितना बोझ रहेगा।
अपने क्रिकेट करियर को लेकर डिविलियर्स ने कहा कि मैं अगस्त में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से मिलूंगा और इसके बाद मेरा अंतरराष्ट्रीय भविष्य तय होगा। उन्होंने कहा कि देखने वाली बात यह होगी कि दोनों पक्षों के लिए क्या सही रहता है। डिविलियर्स के अनुसार हम मैचों को चुनने का काम नहीं करेंगे, लेकिन अंतिम फैसला करेंगे कि अगले कुछ वर्षों में क्या होगा।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 सीरीज में डिविलियर्स ने एक अर्धशतक की मदद से कुल 146 रन बनाए हैं, जोकि किसी खिलाड़ी के लिए समान्य स्कोर से कहीं ज्यादा है,हालांकि लोगों को डिविलियर्स से इससे बी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होती है।