चंदवा: एसपी धनंजय सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर चंदवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय के नेतृत्व में चंदवा पुलिस ने टीम गठित कर दो अलग-अलग स्थानो से तीन अभियुक्त मो. शाहिद आलम उर्फ अण्डवा, तिलैयाटांड चंदवा, अवध कुमार साहू उर्फ गुड्डू हाका हुटाप चंदवा एवं संतोष कुमार उर्फ सोनू पिता जंगाली भगत (सोनू ढाबा, लाईन होटल) चंदवा को गिरफ्तार कर लिया।
गुरूवार को चंदवा थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुये पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय ने बताया कि पहली सफलता थाना क्षेत्र के माल्हन गांव के पास मिली जहां सुचना मिली थी कि दो हथियार बंद अपराधकर्मी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। दोनो अभियुक्तों ने स्वीकारोक्ति ब्यान में पुलिस को बताया कि बीते 15 जून को थाना क्षेत्र के काली कुरमीटोला गांव के पास केईसी पॉवर कंपनी में आगजनी की घटना को इन्होंने हीं अंजाम दिया था तथा ठेकेदार से उग्रवादी संगठन टीपीसी के नाम पर लेवी की मांग की गयी थी।
पुलिस दोनों अभियुक्तो के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, एक देशी पिस्तौल, 303 बोर की चार गोली, चार सीम कार्ड बरामद किया है, गिरफतार अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चंदवा थाना कांड संख्या 70/17 धारा 147/148/149/504/506/436 भादवि तथा 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर कमलेश्वर पांडेय ने आगे बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शाहिद आलम का अपराधिक इतिहास रहा है।