बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले श्रद्धा एक कॉफी शॉप में काम करती थीं।

बता दें कि श्रद्धा कपूर ने साल 2010 में आई तीन पत्ती से बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म ‘आशिकी 2’ से मिली। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। लेकिन फिल्मों में आने से पहले श्रद्धा ने बाकी स्टार्स की तरह ना पहले मॉडल थीं और ना ही किसी डायरेक्टर को असिस्ट किया था। इन सबसे हटके श्रद्धा ने बॉस्टन में पढ़ाई की और वहीं एक कॉफी शॉप में जॉब की थी।

 

एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक श्रद्धा बॉस्टन में पढ़ाई कर रही थीं तब उन्होंने जॉब करने का फैसला लिया। श्रद्धा ने ये जॉब सिर्फ एक्सपीरियंस और पॉकेट मनी के लिए की थी।

श्रद्धा की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो वो जल्द ही ‘हसीना:द क्वीन ऑफ मुंबई’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ उनके भाई सिद्धांत कपूर भी लीड रोल में हैं जो दाऊद इब्राहिम का किरदार निभाने वाले हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version