लॉस एंजेलिस: अभिनेता क्रिस पाइन को मार्वल स्टूडियोज की फिल्म ‘अवेंजर्स : इनफिनिटी वार’ का नाम पसंद नहीं आया है और उन्होंने हैरानी जताया कि क्या हर समय ज्यादा वार (युद्ध ) की जरूरत है? वेबसाइट ‘एक्सप्रेस डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, अभिनेता ने अपनी फिल्म ‘वंडर वूमन’ के लिए ‘स्क्रीन स्लैम’ को दिए साक्षात्कार में ‘अवेंजर्स’ सीरीज की तीसरी फिल्म के नाम की आलोचना की है।
पाइन ने कहा, फिल्म करने के कारणों में से एक निर्देशक पैटी जेनकिंस भी रहीं, जिनकी वजह से मैं फिल्म का हिस्सा बनना चाहता था। मैं उनसे मिला और मैंने पटकथा नहीं पढ़ी, वहां कोई पटकथा नहीं थी, फिर उन्होंने मुझे बताया कि वह क्या करना चाहती थीं : कहानी, मेरा चरित्र और गैल गैडोट का चरित्र।
पाइन के अनुसार, मैं इस तरह की फिल्म करने के लिए तैयार हो गया, कुछ नया करना मुश्किल होता है.. आप बस झुंड भर लोगों को एक-दूसरे की हत्या करते देखते हैं, जलते हुए शहर और कपड़े देखते हैं, जैसे..मैं जानता हूं कि वहां एक इनफिनिटी वार (असीम युद्ध) है, लेकिन मुझे वास्तव में यह पसंद नहीं है। क्या हमें हर समय ज्यादा इनफिनिटी वार की जरूरत है।
फिल्म ‘वंडर वूमन’ में पाइन प्रथम विश्वयुद्ध के एक जासूस की भूमिका में हैं, जो शुक्रवार को भारत में रिलीज हो गई।
फिल्म ‘अवेंजर्स : इनफिनिटी वार’ में क्रिस इवांस, रॉबर्ट डॉनी जूनियर, स्कार्लेट जोहान्सन, क्रिस प्रैट आदि कलाकार भी हैं। यह फिल्म चार मई, 2018 को अमेरिकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।