समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को जेल पहुंचकर गैंगरेप आरोपी गायत्री प्रजापति से मुलाकात की। बता दें कि सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति मार्च से जेल में बंद हैं।
यूपी सरकार के पूर्व मंत्री से मिलकर मुलायम ने मीडिया से कहा कि गायत्री प्रजापति के खिलाफ झूठा अभियान चलाया जा रहा है। मुलायम ने कहा, ‘गायत्री को ऐसे टारगेट किया जा रहा है कि जैसे वह आतंकवादी हो।’ सपा संरक्षक दोपहर तकरीबन पौने एक बजे जेल पहुंचे। इसके बाद लगभग एक घंटे तक उनकी मुलाकात हुई।
LDA ने ध्वस्त की थी गायत्री की अवैध बिल्डिंग
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश के बाद 17 जून को पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया गया था। जिस समय बिल्डिंग को ध्वस्त किया गया था, उस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल और अधिकारी मौजूद थे।
SC के आदेश पर दर्ज हुआ था गायत्री पर मुकदमा
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में गायत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें गायत्री प्रजापति के अलावा अशोक तिवारी, पिंटू सिंह, विकास वर्मा, चन्द्रपाल, रूपेश और आशीष शुक्ल नामजद हुए थे।