रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झरिया में भूमिगत आग से प्रभावित विस्थापितों के लिए धनबाद में टाउनशिप का निर्माण किया जायेगा। इस टाउनशिप में 40 हजार आवास बनेंगे। यहां जी प्लस 4 अपार्टमेंट के अलावा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पार्क, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, कम्युनिटी हॉल इत्यादि होंगे। पाइपवाटर सुविधा के साथ बिजली के सबस्टेशन भी होंगे। टाउनशिप के निर्माण के साथ-साथ पाइप जलापूर्ति एवं बिजली सबस्टेशन और अन्य संबंधित कार्य भी साथ ही होंगे, ताकि टाउनशिप के निर्माण के बाद लोगों को सुविधाओं के लिए इंतजार न करना पड़े। मुख्यमंत्री शुक्रवार को एलएंडटी के डायरेक्टर एमवी सतीश के साथ बातचीत के दौरान बोल रहे थे।

एलएंडटी ने जतायी टाउनशिप निर्माण की इच्छा
सीएम ने एलएंडटी के निदेशक एमवी सतीश से कहा कि विस्थापितों की पुनर्वास योजना को बेहतर ढंग से पूरा कराने की सरकार की योजना है। सतीश ने टाउनशिप निर्माण की इच्छा जताते हुए कहा कि प्री-कास्ट कंक्रीट स्लैब के उपयोग से प्रोजेक्ट को जल्द पूरा किया जा सकता है। स्लैब के निर्माण के लिए दो स्थलों पर प्लांट लगाया जा सकता है। साथ ही स्लैब के निर्माण में झारखंड के विभिन्न पावर प्लांट के फ्लैग-ऐस का उपयोग कर पर्यावरण को भी स्वच्छ रखा जा सकता है। स्लैब निर्माण के प्लांट में लोगों को रोजगार भी मिलेगा। धनबाद में एल एंडटी द्वारा पूर्व से ही पाइप जलापूर्ति योजना पर कार्य किया जा रहा है। कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत शौचालय निर्माण में भी सहयोग किया जायेगा। वार्ता के दौरान मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल तथा एलएंडटी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version