रांची: तुपुदाना क्षेत्र में हुए गैंगरेप मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। एक आरोपी बबलू उर्फ कल्लू फरार है। जेल जाने से पहले आरोपियों ने पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी दी है। आरोपियों ने बताया कि महिला उन्हें खुद बुलायी थी, इसके लिए दस हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। अग्रिम राशि के रूप में पांच हजार रुपये दिये गये थे। बकाया के पैसे देने के बजाये वह 25-25 हजार रुपये प्रत्येक आरोपियों से मांग कर रही थी।

देने में असमर्थता जताने पर महिला उन्हें ब्लैकमेल करने लगी थी। इस घटना के 11 दिनों बाद महिला ने थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज करायी। मुख्य आरोपी तैय्यब अंसारी उर्फ राजा ने बताया कि वह महिला को पिछले छह महीनों से जानता था। फोन पर सौदा तय होने के बाद वह तुपुदाना पहुंची थी। इसके बाद खुद फोन कर उसने बुलाया था। बाद में उसने ब्लैकमेल शुरू कर दिया। इस बाबत सिलादोन गांव में पंचायती हुई थी, लेकिन बाद में महिला ने मामला दर्ज करवा दिया। आरोपियों ने बताया कि पूरे बात की कॉल रिकॉडिंग भी उनके पास है, जो वह कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करेगा।
इन्हें भेजा गया जेल
सिलादोन निवासी मो. सामी, मो. जमील अंसारी, तैय्यब अंसारी उर्फ राजा, पदनटोली हरदाग निवासी कुलदीप तिर्की, सुनील सांगा और पतरस मुंडा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version