रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 11 जुलाई से शुरू होगा। बुधवार को राज्यपाल के आदेश से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है। सात दिनों के सत्र में इस बात के पूरे आसार हैं कि सरकार फिर सीएनटी एसपीटी संसोधन बिल वापस लेकर आये। विधानसभा के पिछले सत्रों के दौरान सीएनटी एसपीटी एक्ट पर मचा हंगामा मानसून सत्र में भी जारी रहने के आसार नजर आ रहे। एक ओर सत्तारुद्ध दल इस पर चर्चा कर आदिवासी नेताओं की रायशुमारी से बिल को फिर भेजने की तैयारी कर रहा है, तो विपक्ष अब किसी कीमत पर इस पर चुप बैठने के मूड में नजर नहीं आता।

आखिरी दिन मतदान
मानसून सत्र 11 से 17 जुलाई तक होगा। सत्र का अंतिम दिन राष्ट्रपति पद के मतदान के लिए निर्धारित है। संसदीय कार्य विभाग में झारखंड विधान सभा के मानसून सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। इससे संबंधित प्रस्ताव विभाग की ओर से तैयार कराये जा रहे हैं, जो कैबिनेट में भेजे जायेंगे। गौरतलब है कि राज्य के तमाम मंत्री इन दिनों अहमदाबाद में हैं। मंत्रियों के वहां से लौटने के बाद सत्र को लेकर तैयारी विभागीय स्तर पर की जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version