नई दिल्ली: भारत-वेस्टइंडीज के बीच रविवार को हुए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 105 रनों से मात दे दी। मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 43 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 310 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम खेल समाप्त होने तक 205 रन ही बना सकी।

कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने क्रिकेट के इतिहास में वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इल लिहाज से रविवार का दिन कप्तान कोहली के लिए बेहद ही खास रहा। हालांकि कोहली के लिए रविवार का दिन इस लिए भी खास रहा क्योंकि इस दिन कप्तान विराट कोहली फेसबुक पर भारत के दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलीब्रिटी बन गए हैं।

 

सोशल मीडिया पर विराट ने बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान को पीछे छोड़ते हुए इस मुकाम को हासिल किया है। मौजूदा समय में विराट कोहली ने फेसबुक पर कुल 3.5 करोड़ यानी की करीब 35 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के आकड़े को पार कर लिया है।

 

आपको बता दें कि फेसबुक पर अभिनेता सलमान खान के भी 35 लाख फॉलोअर्स हैं, लेकिन आकड़ों के लिहाज से सलमान कोहली से करीब 7 लाख फॉलोअर्स से पीछे हैं। लेकिन अगर ट्वीर की बात की जाए तो कोहली अब भी सलमान से पीछे ही हैं।

 

ट्विटर पर विराट के करीब 1.6 करोड़ यानी 16.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि सलमान को फॉलो करने वाले ट्वीटर पर करीब 2.3 करोड़ यानी की 23.6 मिलियन लोग हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version